नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Virat Kohli has returned to Instagram: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर वापसी हो गई है। गुरुवार रात अचानक उनका 274 मिलियन फॉलोअर वाला इंस्टाग्राम अकाउंट उड़ गया था, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस पैनिक में आ गए थे। फैंस लगातार सवाल कर रहे थे कि क्या विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर सोशल मीडिया से दूरी बना ली है या फिर किसी तकनीकि गड़बड़ी की वजह से उनका इंस्टा अकाउंट अचानक गायब हो गया है। विराट कोहली और उनकी टीम की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है, मगर कोहली का अकाउंड वापस एक्टिव देख फैंस ने जरूर राहत की सांस ली है। यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, IRE के पॉल स्टर्लिंग ने T20I में रचा इतिहास Finally Virat Kohli's account is visible on IG🥹 pic.twitter.com/0E...