नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक 14 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट का कनेक्शन दलीप ट्रॉफी से है। दरअसल, कोहली के लंबे समय बाद फिर से घरेलू क्रिकेट में खेलने की संभावना जताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली और कप्तान रोहित शर्मा समेत अनेक धाकड़ खिलाड़ी आगामी दलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं। बता दें कि श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी 43 दिनों के लंबे ब्रेक पर हैं। भारत को अब अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है, जो 19 सितंबर को शुरू होगी। भारत और बांग्लादेश दो टेस्ट के अलावा तीन टी20 मैचों में भिड़ेंगे। कोहली आखिरी बार दलीप ट्रॉफी में साल 2010 में खेले थे। कोहली ने तब सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर इस संबंध में एक छोटी सी पोस्ट शेयर की थी। कोहली ने लिखा था, ''दुलीप ट...