नई दिल्ली, मार्च 19 -- भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने साल 2008 में अंडर19 विश्व कप जीता था। उस टीम के कप्तान विराट कोहली थे। उस टीम में विराट कोहली के साथी रहे और फाइनल में दमदार पारी खेलने वाले एक खिलाड़ी को अब हम आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते हुए देखेंगे। इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है। ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि तन्मय श्रीवास्तव हैं, जो इस साल आईपीएल में अंपायर की भूमिका में होंगे। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2008 फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 पर उतरकर 46 रनों की दमदार पारी खेलने वाले तन्मय श्रीवास्तव करीब पांच साल पहले इस खेल को अलविदा कह चुके हैं। इसके बाद से वे अंपायर की भूमिका घरेलू क्रिकेट में निभा रहे हैं, जबकि इस बार उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अंपायर के तौर पर चुना है। इस बात का आधिकारिक ऐलान यूपीसीए ने...