नई दिल्ली, जून 3 -- आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवल के बीच है। सभी क्रिकेट फैंस इस फाइनल मैच को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं आरसीबी के फैंस तो दुआ कर रहे हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी आरसीबी ही जीते। इस बीच टीवी क्रिकेटर नकुल मेहता का एक वीडियो सामने आया है जो आरसीबी को जीतते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने यह तक कहा कि वह विजय माल्या का कर्ज उतार देंगे अगर आरसीबी मैच जीत जाए तो।क्या बोले नकुल नकुल ने दरअसल अपना वीडियो शेयर किया और कहा, 'फाइनली 18 साल बाद वो दिन आ गया है जब हम ट्रॉफी उठाएंगे। मिस्टर 18 इतिहास का बेस्ट आईपीएल प्लेयर है जो पहली ट्रॉफी उठाने वाला है। क्या आप लोग मेरे साथ हो? आरसीबी आपने हमें धैर्य का सही मतलब समझाया है। आप लोगों को यह मैच जीतना होगा। अगर यह टीम जीत गई तो मैं वादा करता...