नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- विराट कोहली रांची में वनडे मैच की सीरीज के लिए पहुंच गए हैं। फिटनेस के मामले में वो 37 की उम्र में भी आगे हैं। स्ट्रिक्ट डिसिप्लिन और वर्कआउट के साथ उनकी फिटनेस में डाइट का भी अच्छा खासा योगदान है। पूरी तरह से वेजिटेरियन विराट सिंपल फूड को खाकर एनर्जी से भरपूर और फिट रहते हैं। जैसे विराट का फेवरेट ये सिंपल सा सलाद। जिसे बनाने के लिए बहुत सारे फूड्स की जरूरत नहीं। बस 5 चीजों को मिलाकर सुपर हेल्दी सलाद बनकर तैयार हो जाएगा और ये पूरे दिन एनर्जी भी देगा।विराट कोहली का सबसे आसान सलाद कर्ली टेल के साथ चैट में मिस्टर कोहली ने अपने सुपर फूड सलाद के बारे में बताया था। जो उनके डेली डाइट का हिस्सा है। विराट ने बताया कि वेजिटेरियन बनने के बाद से ही वो अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करते हैं जो लाइट हो और पावरफुल हो, जिससे उन...