नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर को रांची में होने जा रहा है। नियमित कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी मैच में इस जोड़ी ने तहलका मचाया था और टीम को दमदार जीत दिलाई थी। अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह रांची में होने वाले वनडे में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे। टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में दिग्गज खिलाड़ियों, खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से मजबूती हासिल करना चाहेगी। वनडे क...