नई दिल्ली, मई 18 -- दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस, IPL 2025 का 60वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास विराट कोहली के टी20 रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा। यह रिकॉर्ड है सबसे तेज टी20 में 8000 रन बनाने वाले भारतीयों का। राहुल कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 33 रन दूर है। हालांकि अगर आज वह इस आंकड़े को हासिल करने में कामयाब रहते हैं तो भी वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को इस लिस्ट में नहीं पछाड़ पाएंगे। आईए एक नजर डालते हैं, टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर- यह भी पढ़ें- सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानेंT20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले विराट को...