नई दिल्ली, फरवरी 24 -- विराट कोहली ने रविवार 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। हालांकि, इससे पहले विराट कोहली रनों के लिए थोड़ा सा संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने भी दिखा दिया कि वे दमदार फॉर्म में हैं। यही बात विराट कोहली के साथ काफी देर तक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने कही है। श्रेयस अय्यर ने कहा है कि उन्हें कभी लगा ही नहीं कि विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विराट रनों के लिए हमेशा भूखे रहते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस ने अपने साथी बल्लेबाज विराट को को लेकर कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि विर...