नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 में खूब गरज रहा है। विराट आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें तो गिल 7वें पायदान पर हैं। कोहली और गिल इस सीजन 300 से अधिक रन बना चुके हैं। फैंस अकसर गिल में कोहली की झलक देखते हैं और कहा जाता है कि आगामी समय में वह ही भारतीय क्रिकेट की विरासत को संभालते हुए नजर आएंगे। गिल आईपीएल में अभी तक 111 मुकाबले खेल चुके हैं, तो आईए ऐसे में जानते हैं 111 IPL मैच के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के परफॉर्मेंस में क्या अंतर रहा। यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने धोनी को याद दिलाया CSK की जीत का फॉर्मुला, बोले- ये सबसे वीक टीम शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल करिय...