नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक फॉर्मेट वनडे में सक्रिय विराट कोहली और रोहित शर्मा को इंडिया ए की टीम में नहीं चुना गया है। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए भारत A की घोषित टीम में दोनों दिग्गजों का नाम नहीं है। तिलक वर्मा को कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज के तीनों मैच राजकोट में 13 नवंबर, 16 नवंबर और 19 नवंबर को खेले जाएंगे। इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने करीब 7-8 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। रोहित और कोहली दोनों ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। दोनों अब सिर्फ ओडीआई ही खेल रहे हैं। ऐसे में दोनों को बहुत ज्यादा मैच खेलने का मौका वैसे भी मिलने से रहा। इसलिए माना जा रहा था कि दोनों दिग्गजों को और ज्यादा मैच-टाइ...