नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आज तीसरा राउंड खेला जाना है। पहले दो राउंड्स में फैंस का मनोरंजन करने वाले दो स्टार खिलाड़ी -रोहित शर्मा और विराट कोहली- आज खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। जी हां, कोहली और रोहित को मैदान पर ना खेलता देख फैंस जरूर निराश होंगे, मगर हम आपके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट लेकर आएं हैं। बता दें, विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज से पहले एक और विजय हजारे का मैच खेलेंगे। उसकी तारीख भी सामने आ गई है। वहीं अब हिटमैन सीधा इंटरनेशनल मंच पर खेलते नजर आएंगे। यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना बनीं भारत की नई 'सिक्सर क्वीन'! वर्ल्ड रिकॉर्ड से अब कितना दूर? दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के एक सीनियर अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि ...