नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट से संन्यास लिए एक अर्सा हो गया लेकिन उनके रिटायरमेंट का मुद्दा जब-तब चर्चाओं में आ ही जाता है। 7 महीने बाद भी ये सवाल उठते ही रहते हैं कि क्या दोनों ने मर्जी से संन्यास लिया था या उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया था। अब पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि विराट और रोहित का टेस्ट से संन्यास 'नेचुरल एग्जिट' यानी स्वाभाविक विदाई तो बिल्कुल नहीं लगती। उन्होंने कहा कि इसके पीछे का सारा सच तो तभी सामने आएगा जब दोनों इसे साझा करने का फैसला करेंगे।जब रोहित और कोहली ने संन्यास से चौंकाया था रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मई में आईपीएल 2025 के बीच कुछ दिनों के अंतराल में टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था। पहले रोहित शर्मा सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया। ये तब सामने आया जब ऐसी खबरें छ...