नई दिल्ली, जून 11 -- रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी नजर नहीं आएंगे। वे सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। संभावना है कि वे 2027 तक ही वनडे क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में इस साल के आखिर में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में उनका आखिरी दौरा होगा, जहां वे वनडे सीरीज खेलेंगे। 2026 में कोई वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में नहीं है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि यह विराट और रोहित की ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज होगी और आखिरी दौरा भी होगा। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड उनको यादगार विदाई देने का प्लान कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का अगले समर में पैक्ड शेड्यूल है। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आएंगे। व...