नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक दमदार दलील विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दी है। रैना ने कहा है कि अभी विराट और रोहित को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेना चाहिए। बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि इन दोनों दिग्गजों को वनडे टीम में बने रहना चाहिए और युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना चाहिए। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दोनों दिग्गजों का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है, क्योंकि आईपीएल 2025 के दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे। रोहित और विराट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। सुरैश रैना ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, "ड्रेसिंग रूम में रोहित और विराट का अनुभव बेहद जरूरी ह...