नई दिल्ली, जनवरी 1 -- पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वनडे क्रिकेट (ODI) के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताई है। अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' (Ash ki Baat) पर खेल पत्रकार विमल कुमार के साथ चर्चा के दौरान अश्विन ने कहा कि वह 2027 के 50 ओवर के विश्व कप के बाद इस प्रारूप के अस्तित्व को लेकर संशय में हैं। अश्विन का मानना है कि वर्तमान क्रिकेट परिदृश्य में वनडे क्रिकेट अपनी प्रासंगिकता और दर्शकों के बीच अपनी जगह खोता जा रहा है।एकतरफा और बोझिल हो रहा है वनडे क्रिकेट अश्विन के अनुसार, वनडे क्रिकेट वर्तमान में एक 'एकतरफा' यानी वनसाइडेड और बोझिल खेल बनता जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से खेल के मध्य ओवरों (10 से 40 ओवर) की आलोचना करते हुए कहा कि पहले पावरप्ले के बाद खेल बहुत ही सामान्य हो जाता है, जहां बल्लेबाज आसानी से हर ओवर में एक बाउंड्र...