नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा के ओडीआई फ्यूचर को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही थीं। जब से दोनों ने टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्ट को भी अलविदा कहा, जबसे रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाया गया, तब से ही तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे। वनडे टीम में दोनों दिग्गजों की जगह बनती है या नहीं, इसे लेकर बहस चल रही थी। 2027 के वर्ल्ड के लिए वे टीम मैनेजमेंट के प्लान में हैं भी या नहीं, इस पर कयास लगते रहे हैं। तमाम सवालों के बीच दोनों दिग्गजों ने बल्ले से जवाब दिया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णचारी श्रीकांत ने गौतम गंभीर और अजीत अगरकर समेत टीम मैनेजमेंट के लिए नसीहत दी है। उन्होंने दो टूक कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगौर अगले वनडे विश्व कप का कोई रोडमैप ही नहीं हो सकता। श्...