नई दिल्ली, जून 19 -- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स का मानना है कि भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के बावजूद पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी क्योंकि टीम में 'बहुत गहराई' है। कोहली और रोहित ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया। कार्स ने बुधवार को लीड्स में कहा, ''जाहिर है आप जानते हैं कि कोहली और रोहित की अनुपस्थिति उनके बल्लेबाजी क्रम के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे कई वर्षों से अनुभवी खिलाड़ी हैं और आप जानते हैं कि विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन भारतीय क्रिकेट में जो गहराई...