नई दिल्ली, मई 25 -- भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की कैप्टेंसी स्टाइल की तुलना की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 24 मई को शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया, जब सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसके एक दिन बार बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में शुभमन गिल ने विराट और रोहित की कप्तानी को लेकर भी बयान दिया। गिल ने माना है कि दोनों का विजन एक जैसा था, लेकिन अप्रोच में अंतर था। शुभमन गिल ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, "जब मैं बच्चा था, तो हमेशा भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों और दिग्गजों से प्रेरित रहता था और बहुत भाग्यशाली रहा कि मुझे उनमें से कई के सा...