नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके मौजूदा भारतीय टीम के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव हैं। इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का अब सपना 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलने का है। हालांकि इनका यह सपना टूटता हुआ दिख रहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हाल ही में आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है। वनडे टीम में रोहित-विराट दोनों का नाम तो है, मगर रोहित से कप्तानी छीन ली गई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्क्वॉड का ऐलान करते हुए कहा था,' मेरा मतलब है, वे इस समय इसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं (विराट और रोहित)। हमने उन्हें चुना है, लेकिन जहां तक 2027 वर्ल्ड कप की बात है, मुझे नहीं लगता कि हमें आज इस बारे में बात करने की जरूरत है।' यह ...