नई दिल्ली, जून 20 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार, 20 जून से लीड्स में होने जा रहा है। इस सीरीज को तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के नए नाम से लॉन्च किया जा रहा है। सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 2 दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट्स नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने 21वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट में दोनों देशों की संयुक्त सर्वश्रेष्ठ XI चुनी है। इस XI में ना तो उन्होंने रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को जगह दी है और ना ही जो रूट को। आईए जानते हैं क्यों- यह भी पढ़ें- बुमराह के निशाने पर वसीम अकरम का 'महारिकॉर्ड', लीड्स में रचा जाएगा इतिहास SKY स्पोर्ट्स पर बातचीत में हुसैन और एथरन ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में एलेस्टेयर कुक और वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया। हुसैन ने कहा, "मुझे रोहित शर्मा पसंद हैं, लेकिन उ...