नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब शायद ही एक्शन में नजर आएं। कोहली के मंगलवार (6 जनवरी) को अलूर में रेलवे के खिलाफ दिल्ली के छठे राउंड के मैच में खेलने की संभावना थी। हालांकि, दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने अहम अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि 37 वर्षीय बल्लेबाज रेलवे के विरुद्ध नहीं खेलेगा। कोहली 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में दिल्ली के लिए खेले थे। कोहली के अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरने की उम्मीद है, जिसका 11 जनवरी से वडोदरा में आगाज होगा। बता दें कि बीसीसीआई ने सभी भारतीय क्रिकेटरों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य किया था। कोहली अपने दो मैच खेल चुके हैं। उन्होंने आंध्र के खिलाफ 131 जबकि गुजरात के विरुद्ध 77 रनो...