नई दिल्ली, जून 11 -- वर्ल्ड क्रिकेट अब बदलाव की ओर अग्रसर है, पिछले डेढ़ दशक में जिन स्टार खिलाड़ियों ने यहां राज किया है वह अब लुप्त होते जा रहे हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें फैब-4 के नाम से जाना जाता था। कोहली ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। वहीं स्टीव स्मिथ वनडे तो जो रूट अब T20I नहीं खेलते हैं। वहीं केन विलियमसन का भी फोकस टी20 से हट चुका है वह अब वनडे और टेस्ट में ही नजर आते हैं। यह सभी खिलाड़ी अब 30 से अधिक की उम्र के है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हम एक युग के अंत के करीब है। यह भी पढ़ें- WTC Final पर बारिश का साया! मैच ड्रॉ हुआ तो SA-AUS में से कौन बनेगा चैंपियन? ऐसे में फैंस के जहन में एक ही सवाल है, इन खिलाड़ियों के जाने के बाद ...