नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी टीम इंडिया के 2027 वर्ल्ड कप के रोडमैप को लेकर चल रही बहस में कूद गए हैं। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर से अपील की है कि विराट कोहली और रोहित कोहली को रोकने की कोशिश ना करें। दोनों मौजूदा समय में खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ियों से हजार गुना बेहतर हैं। श्रीसंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था लेकिन अब नजर नहीं आ रहा। वीडियो में वह गौतम गंभीर से अपील करते दिख रहे थे, 'गौतम भाई आप कोच हो, आप किसी को मत रोका। स्पेशली रो-को को मत रोको। रोहित और विराट का जो रिकॉर्ड है बेहतरीन है और जब तक वो खेलना चाहते हैं उनको खेलने दो क्योंकि वे अभी खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ियों से हजार गुना बेहतर हैं।' श्रीसंत आगे कहते हैं,'इसलिए मैं बस इतना कहना कहना चाहता हूं कि रो-को ऑल द वेरी बेस्ट। और गौ...