नई दिल्ली, मई 13 -- विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर उनके चाहने वाले इमोशनल हैं। 12 मई को उन्होंने घोषणा की तो हर कोई शॉक्ड था और तरह-तरह के रिएक्शंस सामने आए लगे। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी विराट के लिए एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने एक सीक्रेट खोला। उन्होंने 11 साल पुरानी बात याद की है जब वह विराट से पहली बार मिले थे। विराट अनुष्का से मिलने फिल्म दिल धड़कने दो के सेट्स पर आए थे। तब दोनों के अफेयर के किस्से सुर्खियों में थे।अनिल कपूर ने याद की मुलाकात अनिल कपूर ने लिखा है, 'हम 11 साल पहले एक क्रूज पर मिले थे जहां अनुष्का दिल धड़कने दो की शूटिंग कर रही थीं। मुझे याद है आप कितने विनम्र और जमीन से जुड़े थे- इसका मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा था। तबसे मैं दूर से ही आपकी तारीफ कर रहा हूं- आपका अनुशासन, पैशन... वो खुशी और गर...