नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान किया। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे टीम का भी कप्तान चुना गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं लेकिन रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है। अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा के कप्तानी पद से हटने की वजह भी बताई है। मुख्य चयनकर्ता ने ये भी कहा है कि रोहित शर्मा को कप्तानी में बदलाव के बारे में बता दिया गया है। विराट कोहली की तरह रोहित शर्मा को भी बेहतर रिकॉर्ड होने के बावजूद कप्तानी के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान होने से कुछ दिन पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रोहित उस समय टेस्ट टीम के भी कप्तान थे लेक...