नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- विराट कोहली 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं.IND vs SA वनडे सीरीज से पहले यह सवाल 'क्रिकेट के गलियारों' में खूब हल्ला मचा रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट रोहित-विराट की जोड़ी को वर्ल्ड कप स्कीम में नहीं देख रही है, अगर इन दोनों को अगला वर्ल्ड कप खेलना है तो अपनी फिटनेस समेत फॉर्म को साबित करना होगा। रोहित शर्मा ने ऐसा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया तो अब विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ आलोचकों के मुंह पर ताला लगाया। कोहली का यह शतक कई मायनों में खास था। यह शतक इसलिए ऐतिहासिक था क्योंकि यह उनके वनडे करियर का 52वां शतक था और आज तक कोई बल्लेबाज किसी भी फॉर्मेट में इतने शतक नहीं जड़ पाया। यह भी पढ़ें- कोहली ने जीता 70वां POTM अवॉर्ड, आने लगी सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की आहट पारी की...