रामपुर, दिसम्बर 5 -- पनवड़िया स्थित नुमाइश ग्राउंड परिसर में कल से विराट किसान मेला का आगाज होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय मेला में रामपुर के अलावा मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच एवं श्रावस्ती के किसान यहां पहुंचकर मेला में भाग लेंगे। विराट किसान मेला का शुभारंभ कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के द्वारा किया जाएगा। जिसमें कृषि, उद्यान, गन्ना, मत्स्य, पशुपालन, रेशम, दुग्ध विकास, सहकारिता, बैंक, वन, पंचायती राज, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार आदि विभागों तथा विभिन्न निजी कंपनियां खाद, बीज, कीटनाशी, एफपीओ आदि के लगभग 50 स्टाल लगाए जाएंगे। जिसमें किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी दी जाएगी। नई तकनीक के कृषि यंत्रों का मेला में ही सजीव प्रदर्शन कराया जाएगा। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचा...