रामपुर, दिसम्बर 8 -- विराट किसान मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मेला में लगाए गए विभिन्न स्टाल आदि देखे। मेला में किसानों को खेती के नए तौर-तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। किसान मेला में रविवार को रामपुर समेत प्रदेश के आठ जनपदों के 1300 किसानों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कृषि वैज्ञानिकों ने मृदा विज्ञान, शस्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान, पादप सुरक्षा विषय व पॉली हाउस पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा, भूमि संरक्षण अधिकारी भगवत शरण गंगवार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...