सासाराम, मई 19 -- डेहरी, एक संवाददाता। शहर की न्यू डिलिया स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल से जन सुराज नेता समीर कुमार द्वारा विराट कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर औपचारिक रूप से चुनावी शंखनाद की शुरुआत की गई। कहा कि वे पिछले पांच वर्षों से प्रत्याशी के रूप में डेहरी विधानसभा के विकास के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कहा कि वे एक युवा शक्ति हैं, हार मानने का तो सवाल ही नहीं उठता। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य सबके साथ मिलकर डेहरी को एक नई पहचान देना है। जनता से वादा किया कि विकास और सम्मान के लिए वे हर दिन जूझेंगे। जब तक जीत हासिल नहीं होती, तब तक रुकने का नाम नहीं लेंगे। शेरघाटी विधानसभा के यूथ आईकॉन रामाधार सिंह ने कहा कि डेहरी की जनता ने अब तक अपने अधिकारों और मान-सम्मान के लिए संघर्ष किया है। मुझे विश्वास है कि डेहरी की जनता के साथ और आशीर्वाद से वे सबस...