पर्थ, अक्टूबर 16 -- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एक बड़ा दावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर किया है। शेन वॉटसन ने उस चुनौती के बारे में बात की है, जो आने वाले समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा को फेस करनी है। वॉटसन का कहना है कि सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल होता है। टीम इंडिया बहुत सारे टी20 मैच खेलती है और टेस्ट क्रिकेट भी अच्छी खासी खेलती है, लेकिन वनडे क्रिकेट को इतनी तवज्जो नहीं दी जाती है। वहीं, रोहित और विराट ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली मार्च 2025 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे, क्योंकि इस बीच एक भी वनडे मैच भारत ने नहीं खेला है। शिखर धवन वनडे क्रिकेट में, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में इसका दंश झेल चुके ह...