हाथरस, मई 15 -- विराट और रोहित के फैसले से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा -टेस्ट क्रिकेट से लिया विराट ओर रोहित ने संन्यास -विराट को दो साल तक नहीं लेना था संन्यास हाथरस,कार्यालय संवाददाता। पहले रोहित शर्मा अब अचानक विराट के टेस्ट क्रिकेट संन्यास से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा है। भारतीय टीम को अभी इस दिग्ग्ज की बेहद जरुरत थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही भारतीय टीम की जान है। दोनों के नाम ही अनगित रिकार्ड कायम है। अब पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास लिया और अब अचानक से जैसे ही विराट कोहली ने सन्ंयास लिया तो उनके प्रंशसक निराश हो गये। वर्जन- फोटो 47 विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास अभी एक या दो साल बाद लेना चाहिए क्योंकि नए और उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी उनके अनुभव का लाभ लेकर भारतीय क्रिकेट को उच्च शिखर पर पहुँचा सकते...