नई दिल्ली, मई 11 -- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। ये दोनों करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। अनुष्का को अक्सर स्टेडियम में विराट का हौसला बढ़ाते देखा जाता है। तो वहीं, विराट भी उनपर प्यार लुटाने का मौका हाथ से जाने नहीं देते। बीते दिनों विराट एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो को लाइक करने को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। इस बात को लेकर विराट के फैंस काफी हैरान हो गए थे। हालांकि क्रिकेटर ने बाद में एक पोस्ट के जरिए क्लियर करते हुए कहा कि अवनीत की तस्वीर को लाइक नहीं किया, इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम की वजह से फोटो लाइक हुई थी। ऐसे में, बीते दिन यानी 10 मई, 2025 को ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। ये खबर सुनकर फैंस को तगड़ा झ...