अररिया, सितम्बर 12 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल में जेन जेड युवा समूह के आंदोलन हिंसक होने के बाद विराटनगर स्थित एयरपोर्ट से बंद उड़ानें पुन: शुरू हो गया है। विराटनगर विमान स्थल चीफ सुभाष झा के अनुसार गुरुवार से बुद्ध और यति एयरलाइंस का नियमित उड़ान शुरू हो गया है । विराटनगर से नियमित उड़ान शुरू होने पर विराटनगर के उद्योगी व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है। बता दें कि विराटनगर विमान स्थल से विराटनगर, ईटहरी, दुहबी, धरान, दमक, झुमका, चतरा सहित भारतीय क्षेत्र जोगबनी, फारबिसगंज , अररिया , पूर्णिया , कटिहार के लोग काठमांडू सहित अन्य शहर का यात्रा करने पहुंचते हैं। भारतीय क्षेत्र के पर्यटक भी विमान स्थल बंद रहने से परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...