अररिया, दिसम्बर 2 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विराटनगर के सत्यनारायण मंदिर के सत्संग भवन में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य यजमान घनश्याम काबरा, फूलकुमार लालवानी, राजेश लखोटिया सहित आयोजक कमिटी के लोग हवन पर बैठे और विद्वान पंडित चंद्रमणि जी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ इसका समापन कराया। इस शुभ अवसर पर सवा लाख दीप जलाने के दावे किये गये। महाप्रसाद वितरण, महाआरती, कार्यकर्ता का सम्मान आदि कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर कथावाचिका सुश्री शर्मिला किशोरी जी ने अपने प्रवचन के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि कोशी प्रदेश के प्रदेश प्रमुख (राज्यपाल) परशुराम खापुंग ने कहा कहा श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने से कई प्रकार का कष्ट और...