अररिया, जुलाई 21 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के विराटनगर में तीन पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर काव्य गुच्छ, गुनासो और तुम्हें पता है न का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोशी प्रदेश के पूर्व समाजिक विकास मंत्री जीवन घिमिरे ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आभा फाउंडेशन की अध्यक्ष आभा अनुपमा ने किया। इस मौके पर एमाले नेता खेम नेपाली, शंकर खरेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर विराट साहित्य संगम के अध्यक्ष मधु पोखरेल, प्रज्ञा विवश पोखरेल, आभा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद पोखरेल, पटना से पधारे वरिष्ठ लेखक एवं प्राध्यापक ध्रुव कुमार, दिल्ली से आये साहित्यकार व कवि गणेश यादव , इन्द्रेणी कला केंद्र की अध्यक्ष माया पोड़ैल, समाजसेविका शोभा लामा बल, नारी सृष्टा की अध्यक्ष ममता मृदुल की उपस्थिति...