अररिया, नवम्बर 23 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विराटनगर में नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के शुभ अवसर पर शनिवार के सुबह श्री हरि सत्संग समिति नेपाल के बैनर कलश यात्रा निकाली गयी। तिनपैनी के राधाकृष्ण मंदिर से गाजा बाजा के साथ निकली कलशयात्रा सत्यनारायण मंदिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान रामभक्तो में गजब का उत्साह देखा गया। महिलाए का उत्साह देखते बन रहा था। कलशयात्रा में आयोजक श्रीहरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीखमचंद्र सरल, विराटनगर चैप्टर के अध्यक्ष घनश्याम काबरा आदि समिति के लोग सक्रिय दिखे। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कलश यात्रा में पतंजलि योग समिति ,ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र और मारवाडी समाज के विभिन्न महिला समिति के सदस्यगण शामिल थे। नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा संचालन के लि...