अररिया, जनवरी 5 -- जोगबनी,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के संघीय उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि विराट ट्रेड एक्सपो आर्थिक और व्यावसायिक क्षेत्र में नया उत्साह संचार किया है। यूं कहें कि जेन जी आंदोलन के बाद धीमी पड़ चुकी आर्थिक गतिविधियां पुनर्जीवित किया है। श्री सिन्हा शनिवार को मोरंग व्यापार संघ द्वारा आयोजित 11 दिवसीय व्यापार मेला के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के एक्सपो नई तकनीक और व्यावसायिक संस्कृति के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते है। मंत्री सिन्हा ने नेपाल के औद्योगिक विकास में विराटनगर के अत्यंत गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि उद्यमशीलता के विकास में इस क्षेत्र के आज के उद्यमियों ने नेतृत्वकारी भूमिका निभाते हुए देश में औद्योगिक क्रांति लाई है। उन्होंने कोशी प...