फतेहपुर, अप्रैल 20 -- देवमई। क्षेत्र के श्री तालेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला विराज क्रिकेट क्लब व खुशी स्टूडियो क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें विराट क्लब ने खुशी स्टूडियो को 98 रन पर ढेर करते हुए 63 रनों से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में टास जीतकर खुशी स्टूडियो क्रिकेट क्लब ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराज क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में सौरभ उमराव के ताबड़तोड 21 गेंद पर 41 रन की पारी की मदद से161 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में खेलने उतरी खुशी स्टूडियो की टीम का कोई भी बल्लेबाज कसी हुई गेंदबाजी के सामने टीम के बल्लेबाज शालू ही 60 रन की जुझारू पारी खेल सके उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका। जिसके चलते पूरी टीम महज 13वें ओवर में 98 रन पर ढ...