आगरा, सितम्बर 10 -- डीएम प्रणय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की। कम राजस्व वसूली होने पर स्टाम्प तथा निबन्धन, वाणिज्य कर, विद्युत कर, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, बांट माप विभाग को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके अलावा गांव विरसुआ में बिजली लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिये हैं। गांव में विगत दिनों बिजली लाइन से हादसा होने के बाद प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता दिखाई। बैठक में वाणिज्य कर, मनोरंजन कर, स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, परिवहन, वन, खनन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य भी संतोषजनक नहीं पाया गया। इसे बढ़ाने के डीएम ने निर्देश दिये। डीएम ने राजस्व न्यायालय के पुराने वादों को प्राथमिकता पर गुणदोष के आधार पर नियम अनुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये। वाट माप मण्डी एवं मण्डी के बाहर प्राइवेट धर्मकांटो की जा...