गुमला, फरवरी 24 -- रायडीह प्रतिनिधि जिले के रायडीह ब्लॉक के सुरसांग थाना क्षेत्र के विरकेरा गांव में एक शादीशुदा जनजातीय महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। गांव के ही पंचायत स्वयंसेवक पवन कुमार पर महिला ने आरोप लगाते हुए सुरसांग थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। घटना रविवार मध्यरात्रि की है, जब पीड़िता अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी घर में घुस आया और जबरन छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता का पति रोजगार की तलाश में पलायन कर चुका है और महिला अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है। इस मामले में सुरसांग थाना में कांड संख्या 02/25, धारा 64(1)/62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...