हिन्दुस्तान टीम, अक्टूबर 29 -- यूपी के गोरखपुर में जेल में बंद माता-पिता के तीन साल के मासूम बेटे की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। घरवालों का कहना है कि अपने नाना के घर रह रहा मासूम लगातार मां-मां पुकारकर रोता रहता था। इतनी छोटी सी उम्र में माता-पिता से जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। घरवाले उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम का शव पोस्टमार्टम से पहले जब जेल में बंद माता-पिता को वीडियो कॉल पर दिखाया गया तो दोनों फफक कर रो पड़े। मां बेसुध होकर गिर पड़ी, जबकि पिता की रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी। मंगलवार को एक दर्दनाक दृश्य ने हर किसी को भावुक कर दिया। हृदयविदारक दृश्य देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी, परिजन और ग्रामीण भी भावुक हो गए। पीपीगंज थाना क्षेत्र के पचगांवा निवासी राहुल पटेल और उसकी पत्नी वं...