बुलावायो, जुलाई 8 -- आज के समय में क्रिकेट के खेल में हर कोई रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है और दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने ऐसा नहीं किया। वे चाहते तो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेलने वाले बन सकते थे। यहां तक कि उनके पास मौका था कि वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, जिनके नाम टेस्ट में नाबाद 400 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। वहीं, सोमवार 7 जुलाई को वियान मुल्डर नाबाद 367 रन बना चुके थे और उन्होंने पारी घोषित कर दी। वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ा? इसका जवाब उन्होंने दिया है। 367 रन बनाने के बाद वियान मुल्डर को सिर्फ 33 र...