रामपुर, अप्रैल 21 -- भाखड़ा डैम में लगाए जा रहे वियर गेट में घटिया सामग्री लगाने पर जिलाधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर भड़क उठे। साथ ही डीएम ने कार्य को मानक के अनुरूप ही किए आने का निर्देश दिया। डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्र ने भाखड़ा डैम पर निर्माणाधीन ऑटोमेटिक गेटवे परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने डीपीआर एवं स्थल पर प्रयुक्त हो रही निर्माण सामग्री का अवलोकन किया। जोकि मानकों के विपरीत पाई गई। डीएम ने निर्माण सामग्री को तत्काल हटाते हुए मानकों के अनुरूप सामग्री प्रयुक्त किए जाने हेतु अधिशसी अभियन्ता को निर्देशित किया। साथ ही कार्य की कुशलता भी उच्च कोटि की नहीं पाई गई, जिस पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने तत्काल तकनीकी टीम को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जांच आख्या में अगर धांधली पाई गई तो स...