नई दिल्ली, जून 4 -- वियतनाम से गौतम बुद्ध का अस्थि अवशेष बुधवार की शाम वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर लाया गया। खुद वाराणसी के डीएम सत्येंद्र कुमार अस्थि अवशेष की अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे। डीएम के साथ डीसीपी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां से अस्थि अवशेष के कलश को सीधे सारनाथ स्थित मूल गंध कुटी बौद्ध मंदिर लाया गया। महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया के महासचिव भिक्षु पी शिवली थेरो के नेतृत्व में अस्थि कलश की स्थापना पूजा के बाद मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर के तहखाने में स्थापित कर दिया गया। इसके बाद धर्म चक्र प्रवर्तन सूत्र पाठ किया गया। अंतर्राष्ट्रीय यूएन बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर प्रदर्शन के लिए सारनाथ से अस्थि अवशेष वियतनाम गया था। भिक्षु पी शिवली थेरो ने बताया कि लगभग एक महीने के कार्यक्रम के दौरान वियतनाम के लगभग नौ राज्यों में 2...