कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के छात्र-छात्राएं अब वियतनाम के ह्यूटेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और यूईएफ यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस से भी पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, शोध व नवाचार के लिए विवि के शिक्षकों को भी वियतनाम जाने का मौका मिलेगा। साथ ही, वियतनाम के इन विवि के छात्र सीएसजेएमयू के किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। यह सुविधा गुरुवार को हुए समझौते के तहत मिलेगी। राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में ह्यूटेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और यूईएफ यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस के साथ सीएसजेएमयू का समझौता हुआ है। राज्यपाल ने कहा कि इस समझौते से भारत-वियतनाम के शैक्षणिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस समझौते को लेकर विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा ...