शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। वियतनाम के शैक्षिक भ्रमण से बापस हुए एसएस कॉलेज वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ़ अनुराग अग्रवाल का स्वागत किया गया। डा़़ अनुराग अग्रवाल वियतनाम की नौ दिवसीय शैक्षिक यात्रा पूर्ण करके स्वदेश लौट आए हैं। उन्होंने वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन और विश्व हिंदी मंच के संयुक्त तत्वाधान में हो ची मिन्ह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी सहभागिता की। डॉ़ अग्रवाल ने आर्थिक परिवेश पर जी-20 के प्रभाव, शीर्षक से शोध पत्र पढ़ते हुए कहा कि, भारत ने अपनी अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन आयोजित करके विश्व का नेतृत्व किया है। इस सम्मेलन के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, महंगाई, ब्याज दरें, स्टार्टअप, नवाचार, निवेश आदि के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। डिजिटल लेन-देन पर्यावरण तथा हरित वित्त के क्षेत्र में बनाई गई रण...