कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता वियतनाम में पर्यावरण जैसी सबसे बड़ी चुनौती के समाधान के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक एकत्र होंगे। वे ग्रीन टेक्नोलॉजी और पर्यावरण के अनुकूल डिजिटल भविष्य पर मंथन करेंगे। इसके लिए 11वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ग्रीन कंप्यूटिंग एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजीज' का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पीएसआईटी के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. मनमोहन शुक्ला को की-नोट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन एक व दो अप्रैल 2026 को हो ची मिन्ह सिटी, वियतनाम में आयोजित होगा। डॉ. मनमोहन शुक्ला ने बताया कि सम्मेलन में भारत के साथ अमेरिका, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क समेत कई देशों के शिक्षाविद, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और उद्योग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इसमें ग्रीन कंप्यूटिंग, सस्टेनेबल टेक्नोलॉ...