कन्नौज, नवम्बर 9 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के एक किराना व्यापारी का पुत्र अपने दोस्तों के साथ विदेश घूमने गया था। फ्लाइट पर युवक को अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। विदेश में किराना व्यापारी की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया, तो वहीं नगर के लोग स्तब्ध रह गए। बताया गया है कि रविवार की सुबह युवक अपने दोस्तों के साथ अपने वतन घर वापसी के लिए वियतनाम से थाईलैंड जाने वाली फ्लाइट में बैठा था। अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। नगर के मोहल्ला मुजाहिद नगर निवासी किराना व्यापारी सुरेश गुप्ता का युवा पुत्र राजन गुप्ता अपने पिता के साथ व्यापार में सहयोग करता था। वह तीन दिनों पहले अपने तीन दोस्तों के साथ वियतनाम घूमने गया था। रविवार को ...