गया जी, जुलाई 17 -- बिहार के बोधगया थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क के पास मंगलवार की रात वियतनामी पर्यटक के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने कार्रवाई की है। बुधवार को चार वियतनामी युवकों (यूट्यूबर्स) बुई वान सांग, वान कान सेनह, तरान हाई और वान तवान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे सभी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। वीडियो बनाने के दौरान ही आपस में हिंसक झड़प हो गई थी। इस मामले में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बोधगया में वियतनामी युवकों के बीच मारपीट हुई है। मारपीट को लेकर वियतनामी युवक माई त्रांग थुई, हाई लैंग, क्वांग चि ने बोधगया थाने में मामला दर्ज कराया है। मारपीट के इसी मामले में चार वियतनामी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वियतनामी युवकों को पहले भी चेतावनी दी थी। लेकिन, बाज नहीं आने और प्राथमिकी दर्ज कर ग...