बिजनौर, अप्रैल 22 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हीरा वाली की शिक्षिका निर्मल शर्मा वियतनाम की सबसे ऊंची चोटी फांसिपन (3143 मी) को फतेह करेंगी। साथ ही लाओस की सबसे ऊंची चोटी फूविया भी फतह करेंगी । वियतनाम रवाना होने से पहले शिक्षिका को बिजनौर से रालोद सांसद चंदन चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर शुभकामनाएं दीं। सांसद ने शिक्षिका निर्मल शर्मा से पर्वतारोहण के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी पूछा तथा स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। शिक्षिका निर्मल शर्मा के पर्वतारोहण के लिए रवाना होने से शिक्षकों में खुशी की लहर है। जिले के तमाम शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है। सांसद बोले आपकी सुखद सफल यात्रा से जिले का नाम रोशन होगा। शिक्षिका निर्मल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज मिलने से वह खुशी की अनुभूति महसूस कर रही है। वियतनाम र...